सारण (बिहार): कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का लाइव प्रसारण दिल्ली के पूसा किसान मेला से किया गया, जिसमें देशभर के 476 जिलों से कुल 13500 किसानों व 1500 से अधिक स्टार्ट अप ने भाग लिया। वहीं पूसा में 300 स्टार्ट अप की प्रदर्शनी लगायी गई। पूसा मेले में सारण जिले से भी चयनित चार किसानों सत्यनारायण यादव, राजेश कुमार सिंह, शत्रुघ्न यादव व विजय किशोर ने भाग लिया।
किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के खाते में 12वीं किस्त की रकम भेजी गई। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में कुल 320 किसानों, एनजीओ व स्टार्टअप कार्यक्रम से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ सौरभ शंकर पटेल व मंच संचालन डॉ जितेंद्र चंदोला ने किया। कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ कन्हैयालाल रेगर, डॉ राहुल मोनी, डॉ सौरभ शंकर पटेल, डॉ विजय कुमार के द्वारा फसल उत्पादन, कीट व्याधि की रोकथाम, बागवानी, मूल्य संवर्धन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।