संवाददाता वीरेश सिंह
माँझी में नल जल योजना के पानी लेने के विवाद में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल।
सारण (बिहार): सोमवार को माँझी नगर पंचायत के चौबाह स्थान गांव में नल जल योजना का पानी लेने के विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए है। ग्रामीणों ने सभी घायलों को माँझी पीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों ने बताया कि पहले पानी लेने को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। घायलों में बुद्धन महतो, चुन्नु महतो, सम्भा देवी, कलावती देवी तथा पूनम कुमारी शामिल हैं। घटना की सूचना माँझी थाना पुलिस को भी दी गई है।
