सारण: पीसीसी सड़क निर्माण मानक के विपरीत, लोगों ने दर्ज कराई आपत्ति!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के बंगरा से भरवलिया गांव तक जाने वाली पीसीसी सड़क के निर्माण में मानक के विपरीत ढलाई कराये जाने पर कई ग्रामीणों ने आपत्ति ब्यक्त की है। आपत्ति दर्ज कराने वाले बंगरा गांव निवासी सुजीत सिंह आदि ने बताया कि स्थानीय मुखिया कन्हैया साह द्वारा पंचायत मद से सड़क निर्माण होने से एक तरफ ग्रामीणों में प्रसन्नता का माहौल है बावजूद इसके मुखिया द्वारा सड़क निर्माण में काली गिट्टी के स्थान पर सफेद गिट्टी का प्रयोग किये जाने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों से आपत्ति दर्ज करा दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में मानक को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुखिया ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित सड़क का निर्माण सड़क किनारे के सम्बंधित ग्रामीणों की देख रेख में ही कराया जा रहा है उनको इस निर्माण से कोई आपत्ति नही है। जबकि पड़ोसी मुहल्ले के लोग राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर पंचायत के विकास कार्यों में बेवजह अड़ंगा लगाना चाहते हैं।
