दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही से एग्रीकल्चर मोटर की चोरी!
सारण (बिहार): दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव से गुरुवार की रात चोरों ने एग्रीकल्चर मोटर सेट की चोरी कर ली। घटना की जानकारी गृहस्वामी को शुक्रवार की अहले सुबह हुई। काफी खोजबीन के बाद भी मोटर का कोई सुराग नही मिला। गृहस्वामी वीरेश सिंह ने दाउदपुर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदन मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की तहकीकात की। पुलिस ने चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
