कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँझी के रामघाट पर सोमवार को शुरू हुआ अखण्ड रामायण पाठ।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माँझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में 24 घण्टे तक चलने वाला अखण्ड रामायण शुरू हो गया। हनुमान गढ़ी मन्दिर के महंत रामप्रिय दास ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से चतुर्दशी तिथि को प्रतिवर्ष उक्त मन्दिर परिसर में अखण्ड रामायण पाठ आयोजित किया जाता रहा है तथा पूर्णिमा को पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त अनुष्ठान में दूर दूर से साधु संतों का आगमन होता है तथा भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं।
उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को पवित्र सरयू में स्नान करने हजारों श्रद्धालु आते हैं। इसके चलते उक्त घाट पर सारण जिला प्रशासन मोटरबोट व गोताखोरों के साथ मुस्तैद रहता है। सोमवार को अनुष्ठान के प्रारम्भ के मौके पर संत रामप्रिय दास के अलावा संत राम चरण दास बंगाली बाबा पँडित रंजन शर्मा गायक दिवाकर सिंह महादेव यादव बीरेन्द्र सिंह सुखदेव यादव वकील राम तथा कौशल सिंह आदि कई अन्य लोग मौजूद थे।
